0 4 min 2 yrs

Noida, Apr 21, 2016: On Earth Day, real estate developer Shri Group started construction work on their latest project Shri Radha Aqua Garden in Greater Noida West with a plantation drive. As per their promises, Shri Group has started work even before the official launch of the project. Based on the theme of ‘Resort Style Living’, this project would feature 100% green cover on the ground floor. A company, which emphasizes a lot on greenery and environment, has again set an example commencing work through a plantation drive at the project site. On this occasion, Shri Group also donated 950 plants to the IIP Foundation which is equal to the number of units on offer in this project.

Gracing the event, Sudeep Agrawal, MD, Shri Group said, “Our aim is always to do something better and unique and that is the reason we have started the construction work on Earth Day so that we can commence by showcasing our responsibility towards the environment. Our project is also based on greenery and that is why we have used the word garden in the name of the project.”

अर्थ डे पर पौधे लगा कर किया शुभारम्भ
ग्रेटर नोएडा : अर्थ डे पर रियल एस्टेट कंपनी श्री ग्रुप ने पौधे लगा कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्तिथ अपनी नवीन परियोजना श्री राधा एक्वा गार्डन का निर्माण कार्य शुरू किया | अपने वादे अनुसार प्रोजेक्ट लांच करने के पहले ही श्री ग्रुप ने निर्माण कार्य शुरू किया | ‘रिसोर्ट स्टाइल लिविंग’ थीम पर आधारित इस परियोजना में ग्राउंड फ्लोर पर 100% ग्रीन एरिया होगा और हरियाली व पर्यावरण पर खास ध्यान देने वाली कंपनी ने परियोजना का निर्माण कार्य भी पौधे उगा कर शुरू किया | इस अवसर पर श्री ग्रुप ने आईआईपी फाउंडेशन को 950 पौधे उपहार स्वरुप दिए जो कि इनकी परियोजना में कुल इकाइयों की गिनती से मेल खाती है, यानी हर एक इकाई के बदले एक पौधा दिया गया | साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर सुदीप अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राम अग्रवाल और हरीश अरोरा ने परियोजना पर भी पौधे लगाये

आयोजन पर सुदीप अग्रवाल, एमडी, श्री ग्रुप ने कहा ‘हमारा लक्ष्य हमेशा ही कुछ ओर बेहतर व अलग करने का होता है | इसी कारण हमने अर्थ डे पर निर्माण कार्य शुरू किया ताकि हम पौधे लगा कर पर्यावरण की ओर अपनी ज़िम्मेदारी दर्शाते हुए निर्माण शुरू करें | हमारी परियोजना भी हरियाली पर आधारित है और इसीलिए नाम में भी गार्डन शब्द का उपयोग किया गया है |’

Leave a Reply